नई दिल्ली: Cyclone Biporjoy Live Updates देश में पड़ रही भीषण गर्मी अब अंत की ओर है। दरअसल देश के अधिकतर राज्यों में मानसून जल्द ही दस्तक दे रहा है। लेकिन इससे पहले चक्रवाती तूफान Biparjoy ने टेंशन बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ ही घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान Biparjoy का विकराल रूप देखने को मिल सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार चक्रवात ‘बिपरजोय’ के चलते समुद्र का जलस्तर स्तर बढ़ रहा है। वहीं, गुजरात के गोमती घाट पर समुद्र उफान पर है। समुद्री तुफान के चलते लहरें घाट से टकरा रही है, जिसे देखने भारी संख्या में लोग गोमती घाट पहुंच रहे हैं।
Cyclone Biporjoy Live Updates मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बहुत गंभीर चक्रवात ‘’बिपरजोय’ के अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और ओलावृष्टि का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है। वहीं, उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। उधर तेलंगाना के 23 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान आने का अनुमान है।
चक्रवात के गुजरात के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है, लेकिन अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। अपने नवीनतम पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘’बिपरजोय’ के अगले 12 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन के दौरान उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने से पहले इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है।
अहमदाबाद (भारत मौसम विज्ञान विभाग) केंद्र की मानें तो,‘चक्रवाती तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 600 किमी दूर है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, बंदरगाह संकेत चेतावनी इसके अनुसार बदल जाएगी। इस समय चक्रवात के पोरबंदर से 200-300 किमी और नलिया (कच्छ) से 200 किमी की दूरी से गुजरने का अनुमान है। जहां तक मौजूदा पूर्वानुमान का संबंध है, इसके गुजरात तट से टकराने की आशंका नहीं है।’ उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मछुआरों को अगले पांच दिन के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है। मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।
‘चक्रवात उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में इसकी गति बदलकर उत्तर पूर्व की ओर होने का अनुमान है। इसके बाद, चक्रवात की गति उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर होगी।’ उन्होंने कहा कि गुजरात में अगले पांच दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है, खासकर सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में हवा की गति तेज रहेगी। मोहंती ने कहा,‘अगले दो दिनों के दौरान, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की हवा की गति देखी जा सकती है। इसके बाद, इस क्षेत्र में 30-50 किमी प्रति घंटे से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।’
Extremely Severe Cyclonic Storm 'Biparjoy' over east central Arabian Sea. Cyclone alert for Saurashtra & Kutch coastal (Yellow message): IMD
(Pic source: India Meteorological Department) pic.twitter.com/tO7t2GeoE9
— ANI (@ANI) June 11, 2023