नयी दिल्ली: Cyclone Biporjoy is coming to wreak havoc प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बिपोरजॉय के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना है।
Read More: शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय
Cyclone Biporjoy is coming to wreak havoc इसके मद्देनजर गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है और इन जिलों से लोगों को निकाला जा रहा है। देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
PM Modi to hold meeting to review Cyclone Biparjoy situation today
Read @ANI Story | https://t.co/ivUV4KiaKV#PMModi #CycloneBiparjoy #Cyclone #Gujarat pic.twitter.com/tvhlRCSEiS
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2023