UP Police Warning In MahaKumbh 2025: महाकुंभ से पहले सक्रिय हुए साइबर ठग, श्रद्धालुओं को बना रहे निशाना, यूपी पुलिस ने जारी की चेतावनी

UP Police Warning In MahaKumbh 2025: महाकुंभ से पहले सक्रिय हुए साइबर ठग, श्रद्धालुओं को बना रहे निशाना, यूपी पुलिस ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 05:46 PM IST

प्रयागराज। UP Police Warning In MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल भी सबसे बड़े महाकुंभ मेले का आगाज होने जा रहा है। इस महाकुंभ का आरांभ 13 जनवरी से शुरू होगा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। इसे लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस ने एक चेतावनी जारी की है।

Read More: MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बड़ा ऐलान, बदले गए इन तीन जगहों के नाम 

पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालु साइबर स्कैम के जाल में न फंसे। वे ठहरने के लिए सिर्फ पंजीकृत और अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग कराएं, क्योंकि फर्जी वेबसाइटों और लिंक के जरिए साइबर ठग भोले-भाले लोगों को निशाना बना सकते हैं और उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर सकते हैं। यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और ठहरने के लिए अधिकृत स्थानों की सूची डाउनलोड करने की सलाह दी है। सतर्क रहें और महाकुंभ में अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाएं।

Read More: Odisha Road Accident: भीषण सड़क हादसे में दो भाजपा नेताओं की मौत, डंपर ने मारी कार को टक्कर, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है, जो 26 फरवरी तक चलेगी। इस बार करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कई नए इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में पहली बार एआई-पावर्ड कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे भीड़ का प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा ड्रोन, एंटी-ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन के जरिए पूरे मेले की निगरानी की जाएगी।

किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

UP Police Warning In MahaKumbh 2025: त्रिवेणी संगम में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए अंडरवॉटर ड्रोन लगाए गए हैं। ये ड्रोन 100 मीटर गहराई तक जाकर पानी के अंदर की हर गतिविधि की जानकारी आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा आपात स्थिति में जल्दी मदद पहुंचाने के लिए नदी किनारे रिमोट-कंट्रोल लाइफबॉय तैनात किए जाएंगे।

 

 


 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp