साइबर अपराध पोर्टल ने 3,431 करोड़ रुपये बचाए, करीब 10 लाख शिकायतों का समाधान किया

साइबर अपराध पोर्टल ने 3,431 करोड़ रुपये बचाए, करीब 10 लाख शिकायतों का समाधान किया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 05:33 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ने 9.94 लाख शिकायतों के समाधान के माध्यम से 3,431 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करने में मदद की है।

‘नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली’ स्वचालित रूप से साइबर अपराध की घटनाओं को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित राज्य-स्तरीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजती है।

‘साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन’ पोर्टल का उद्देश्य वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल रिपोर्टिंग को सक्षम बनाना और धोखेबाजों द्वारा धन की हेराफेरी को रोकना है।

खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्तीय साइबर अपराधों से निपटने में पोर्टल की प्रभावशीलता पर प्रकाश डाला।

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पोर्टल और इसके टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रचार के लिए सलाह जारी की है।

भाषा सुरेश माधव

माधव