नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) देश में समय पर बाढ़ की स्थिति के बारे में आंकड़े/सूचना उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बाढ़ निगरानी ऐप के दायरे का विस्तार किया है।
जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने मंगलवार को ‘फ्लड वाच इंडिया’ ऐप का नया संस्करण जारी किया तथा आयोग के अध्यक्ष कुशविंदर वोहरा ने बुधवार को मीडिया को इसके बारे में विस्तार से बताया।
वोहरा ने बताया कि ऐप के नवीनतम संस्करण से कवरेज क्षेत्र 392 पूर्वानुमान केंद्र से बढ़कर 592 हो गया है जो बाढ़ पूर्वानुमान एवं प्रबंधन में एक लंबी छलांग है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐप अब 200 और केंद्रों के लिए बाढ़ पूर्वानुमान बताता है, वह सात दिन पहले ही आगे की स्थिति के बारे में बता देता है। इस विस्तार से संभावित बाढ़ जोखिमों पर और स्थानीय एव समयोचित सूचना मिल पायेगी।’’
उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ता इन निगरानी केंद्रों से समयोचित सूचना हासिल कर सकते हैं, जो उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति पर और समग्र झलक देगी।
एक और बड़ी बात यह हुई है कि इस ऐप में 150 से अधिक जलाशयों के बारे में विस्तृत भंडारण सूचना है। इससे उपयोगकर्ता जलस्तर का अनुमान लगा सकेगा और बाढ़ के जोखिमों को अच्छी तरह समझ सकेगा।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव