यहां विधायक और उपमहापौर की गाड़ी का कटा चालान, नंबर प्लेट पर पदनाम लगाना पड़ गया भारी

यहां विधायक और उपमहापौर की गाड़ी का कटा चालान, नंबर प्लेट पर पदनाम लगाना पड़ गया भारी! Cut Challan of MLA and Deputy Mayor Vehicle

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

जोधपुर: Cut Challan of MLA  राजस्थान के जोधपुर शहर में इन दिनों यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस की टीम ने आज जोधपुर नगर निगम के उपमहापौर अब्दुल करीम जानी और विधायक मनीषा पवार की गाड़ी का चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि मोबाइल मजिस्ट्रेट की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि जो लोग अपनी गाड़ी में पद का नाम लिखवा रखा है, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए।

Read More: संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहे थे दरिंदे.. छात्रा ने मना की तो जहर पिलाकर उतारा मौत के घाट 

Cut Challan of MLA  राजस्थान के जोधपुर शहर में मोबाइल मजिस्ट्रेट की ओर से चालान काटने का अभियान जारी है। वह भी उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने अपने पद को अपनी कार या गाड़ी पर लिखवा रखा था। इसी क्रम में जोधपुर की शहर विधायक मनीषा पवार की गाड़ी का चालान काट दिया गया। उन्होंने अपनी इनोवा कार के आगे विधायक लिख रखा था। इसी तरह जोधपुर नगर निगम के उपमहापौर अब्दुल करीम जानी की कार पर भी पद नाम लिखे होने के कारण चालान भरना पड़ा। अपने वाहनों पर पदनाम दिखाने की होड़ सी चल पड़ी है, जिसमें नियम विरुद्ध कई रसूखदाओं ने अपने पद नाम को गाड़ियों पर सुशोभित किया है। गाड़ियों पर नियम विरुद्ध नेम प्लेटें लगा रखी हैं, जिसमें एमएलए से लेकर कई दूसरे जन प्रतिनिधि भी शामिल है।

Read More: रणबीर-आलिया 14 अप्रैल को शाम 4 बजे यहां लेंगे सात फेरे, सास नीतू कपूर के गहने पहनेंगी एक्ट्रेस, देखिए शादी का पूरा वेन्यू!

मेडिकल कालेज चौराहे से गुजर रही विधायक मनीषा पवार की कार को मोबाइल मजिस्ट्रेट ने रुकवाया और नियम विरुद्ध नेम प्लेट लगी होने पर चालान थमाया। मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु के द्वारा चालान बनाए जाने पर वहां हंगामा हुआ, मगर आखिरकार चालान काट दिया गया। शहर विधायक मनीषा पंवार दोपहर में मेडिकल कालेज रोड से निकल रही थीं। तभी मोबाइल मजिस्टे्रट ने उनकी कार को रुकवाया और कार पर लगी नेम प्लेट को लेकर आपत्ति जताई। बाद में मोबाइल मजिस्ट्रेट टीम ने उनकी कार का चालान बना दिया। नेम प्लेट एमएलए लगी होने पर पांच सौ रुपयों का चालान काटा गया। विधायक ही नहीं गांव के कई सरपंचों प्रधानों और कई अन्य पदनाम लिखे आमजन के भी मोबाइल मजिस्ट्रेट द्वारा चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Read More: IPL 2022 :  गुजरात टाइटन्स ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का दिया न्यौता 

जोधपुर नगर निगम उत्तर के उपमहापौर करीम जानी की कार पर भी पदनाम लगी पट्टिका लगी थी, जिसको देखकर रुकवाया गया। जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि शहर विधायक का भी चालान हुआ है तो उन्होंने भी पट्टी हटवाई और 500 रुपये का चालान अदा किया। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, आप अपने वाहन पर कोई अन्य चीज ना तो लिखा सकते हैं, ना किसी नाम पदनाम की पट्टी का लगा सकते हैं। नंबर प्लेट पर भी साफ-सुथरे अक्षरों में सिर्फ पठनीय नंबर ही लिखवाने का नियम है। इसके अलावा कंपनी द्वारा भेजे गए माडल में भी छेड़खानी कर माडिफाई करना गलत है। इसके लिए भी स्वीकृति लेकर माडिफाई किए जाने का प्रावधान है।

Read More: छत्तीसगढ़: मोबाइल लेकर बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांच रहे थे शिक्षक, मूल्यांकन केंद्र से 150 मोबाइल बरामद