पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के बाद बस किराया में कटौती, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी के बाद बस किराया में कमी! Cut bus fare for all categories after decrease Petrol diesel Price

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भुवनेश्वर: Cut bus fare ओडिशा सरकार ने डीजल के मूल्य पर केंद्रीय कर में कटौती के बाद, बृहस्पतिवार को सभी श्रेणियों की बसों के भाड़े कम कर दिए।

Read More:  ‘…दोबारा मुख्यमंत्री भी बन गए’, ओवैसी के गढ़ में पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कही ये बड़ी बात 

Cut bus fare परिवहन आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि भाड़े में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के अनुसार, सामान्य और एक्सप्रेस श्रेणी की बसों के भाड़े में क्रमशः 89 पैसे प्रति किमी और 93 पैसे प्रति किमी से तीन पैसे की कमी की गई है।

Read More: Twitter के एक ‘युग’ का अंत, पूर्व सीईओ ने इस पद से दिया इस्तीफा, खतरे में ट्विटर का भविष्य 

डीलक्स और एसी डीलक्स बसों में टिकट की दर छह पैसे घटा दी गई है जबकि सुपर प्रीमियम बसों का भाड़ा नौ पैसे प्रति किमी कम कर दिया गया है।

Read More:  डांस बार में हो रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा, 31 लोगों को किया गिरफ्तार