गुवाहाटी, 24 मार्च (भाषा) सीमा शुल्क विभाग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध और प्रतिबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गुवाहाटी में एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) खोला है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।
सीसीआर तत्काल प्रभाव से स्थापित किया गया है और सीमा शुल्क अधीक्षक संजीत दास दो अन्य सदस्यों के साथ नोडल अधिकारी होंगे।
अधिकारी ने कहा कि इकाई की स्थापना उत्तर पूर्व के सीमा शुल्क आयुक्त (निवारक) के निर्देशानुसार की गई।
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सीसीआर का मुख्य उद्देश्य ‘तस्करी/प्रतिबंधित वस्तुओं, नशीले पदार्थों और अन्य अवैध वस्तुओं के उपयोग पर अंकुश लगाना है, जिनका उपयोग चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जा सकता है।’’
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सड़क और वाहनों की जांच और गोदामों के सत्यापन के लिए उड़न दस्तों और निगरानी टीमों के प्रभावी नियंत्रण के लिए इसकी स्थापना की गई है।
भाषा अमित रंजन
रंजन