जलगांव : Curfew in Jalgaon : महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव होने के बाद माहौल गरमा गया है। शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन की ओर से हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। जानकारी के अनुसार, जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार की रात को पथराव और आगजनी की घटना हुई।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग नाराज हो गए। इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साई भीड़ ने पथराव किया और दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
Curfew in Jalgaon : जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि इलाके में शांति बनी रहे इसलिए गांव में बुधवार की शाम तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। गांववालों से अपील है कि कानून के खिलाफ न जाएं और शांति बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। उन्होंने बताया इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस मामले में अज्ञात 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Jalgaon, Maharashtra: ACP Kavita Nerkar says, “Last night, a dispute between two groups in Parda village under Dharan village police station led to a fight, during which some shops were set on fire. Consequently, a large police force has been deployed, and the situation is… pic.twitter.com/sYE6Xp5P3m
— IANS (@ians_india) January 1, 2025
जलगांव में कर्फ्यू लागू किया गया है ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके और दो गुटों के बीच हुए विवाद और subsequent पथराव की घटनाओं के बाद शांति बनाए रखी जा सके।
जलगांव में कर्फ्यू बुधवार की शाम तक लागू रहेगा, जिसे स्थिति के मुताबिक बढ़ाया भी जा सकता है।
विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे कुछ लोग नाराज हो गए और स्थिति हाथापाई और पथराव तक पहुंच गई।
हां, जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है।