Nuh Violence: नूंह में फिर गर्म हुआ माहौल, कर्फ्यू के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस, की गई 250 से अधिक आरोपियों की पहचान…

Nuh Violence: Nuh Braj Mandal Yatra सीमाओं को सील कर अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 09:47 AM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 10:21 AM IST

#NuhViolence: नूंह। हरियाणा के नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को बृजमंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए नूंह की सीमाओं को सील कर अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Read more: Vehicle arson case: फायरमैन का बढ़ा आतंक…! 12 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल 

#NuhViolence : वहीं हरियाणा के नूंह में वीएचपी यात्रा पर एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने जानकारी दी कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है। इंटरनेट सेवा निलंबित है। जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है, जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें