CTET application start date
नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए 20 सितंबर यानि कल से ऑन लाइन आवेदन शुरू होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस परीक्षा को पहली बार ऑन लाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है। आवेदन और परीक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
read more : 6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को मिलेगी सरकारी नौकरी, उत्तराखंड चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने खेला दांव
जारी निर्देश के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटेट वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सीटेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।