Crude Oil Reserves Found in Ballia: जिले में मिला कच्चे तेल का विशाल भंडार!, ONGC ने जमीन का किया अधिग्रहण, किसानों को हो सकता है फायदा

Crude Oil Reserves Found in Ballia: जिले में मिला कच्चे तेल का विशाल भंडार!, ONGC ने जमीन का किया अधिग्रहण, किसानों को हो सकता है फायदा

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 10:51 PM IST
Crude Oil Reserves Found in Ballia/ Image Credit: Dr Preeti Prakash X Handle

Crude Oil Reserves Found in Ballia/ Image Credit: Dr Preeti Prakash X Handle

HIGHLIGHTS
  • बलिया में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है।
  • ओएनजीसी की टीम ने परिवार की 12 बीघा जमीन का अधिग्रहण कर खुदाई शुरू कर दी है।
  • ओएनजीसी की टीम ने 3 साल के लिए जमीन को अधिग्रहित किया।

बलिया। Crude Oil Reserves Found in Ballia: उत्तरप्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की जमीन पर कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है। यह भंडार लगभग 3,000 मीटर गहराई में मिला है। जिसके बाद ओएनजीसी की टीम ने परिवार की 12 बीघा जमीन का अधिग्रहण कर खुदाई शुरू कर दी है।

Read More: Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को चौबीसों घंटे समर्थन का भरोसा दिया, निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला

हर साल 10 लाख रुपए का भुगतान

बता दें कि, यह मामला बलिया जिले के सागरपाली का है। जहां ONGC ने सेनानी परिवार से करीब साढ़े 6 एकड़ जमीन तीन साल के लिए लीज पर ली है। इसके बदले में उन्हें हर साल 10 लाख रुपए का भुगतान कंपनी के द्वारा किया जाएगा। वहीं अगर खुद के बाद वहां अच्छी मात्रा में तेल पाया जाता है तो कंपनी किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा सकती है। इससे किसानों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

Read More: Honorarium increase Cabinet decision: सरकार ने की अंशकालिक सदस्यों के मानदेय में वृद्धि.. अब खातों में जमा होंगे 50 की जगह 75 हजार रुपये

हर दिन हो रहा 25 हजार लीट पानी का इस्तेमाल

मिली जानकारी के अनुसार, खुदाई का काम पूरी तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक तेल की सतह तक बोरिंग का काम पूरा हो जाएगा। साथ ही बताया गया कि, जमीन के नीचे तेल तो हैं लेकिन काफी गहराई में है। जिसके लिए 3,001 मीटर गहरी बोरिंग कराई जा रही है और इस खुदाई के लिए हर दिन 25,000 लीटर पानी का इस्तेमाल हो रहा है।

Read More: Suzlon Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट.. क्या है सुजलॉन एनर्जी का हाल, देखें कंपनियों की स्थिति

किसानों को होगा फायदा

Crude Oil Reserves Found in Ballia: जमीन के मालिको ने बताया कि, ONGC कंपनी ने 3 सालों के लिए उनकी जमीन को 10 लाख रुपए सालाना देने पर लिया है। वहीं अगर यहां तेल पाया जाता है तो 3 साल की जगह 1 साल और बढ़ाया जाएगा, तो आसपास की सभी जमीनों को महंगे दामों में अधिग्रहण ONGC कंपनी कर लेगी, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। उनकी जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और उन्हें सरकार व कंपनी से अच्छा मुआवजा भी मिलेगा जिससे आर्थिक उन्नति की उम्मीद की जा रही है।

 

 

बलिया में तेल का भंडार कहां मिला है?

बलिया जिले के सागरपाली गांव में स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की जमीन पर कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है।

बलिया में तेल का भंडार मिलने के बाद क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है?

ONGC ने 12 बीघा जमीन को तीन साल के लिए लीज पर लेकर खुदाई शुरू कर दी है। तेल सतह तक पहुंचने के लिए 3,001 मीटर गहरी बोरिंग की जा रही है।

क्या किसानों को बलिया में तेल का भंडार मिलने से कोई फायदा होगा?

हाँ, ONGC किसानों को हर साल 10 लाख रुपए का भुगतान कर रही है। अगर तेल की अच्छी मात्रा पाई जाती है तो जमीन की कीमत बढ़ने और अच्छा मुआवजा मिलने की संभावना है।