ओडिसा: पिछले महीने के 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में सामने आये रेल हादसे की तीन अलग-अलग तरीके से जाँच की जा रही है। केंद्र सरकार इस पूरे हादसे की सीबीआई जाँच करा रही है तो राज्य सरकार ने मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए है, (CRS Report on Balasore Train Accident) जो जारी है। वही रेलवे बोर्ड की तरफ से भी पूरे हादसे की जांच की जा रही थी। रेलवे की तरफ से जांच का जिम्मा सीआरएस को सौंपा गया था जिनकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है। हालांकि रेलवे ने इस रिपोर्ट को फिलहाल सार्वजनिक नहीं करने का फैसला किया है।
क्या बिखर गई विपक्षी दलों की एकता? बैंगलोर में होने वाली बैठक कैंसिल, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
वही रिपोर्ट को लेकर जो बाते कही जा रही है उनके मुताबिक सीआरएस के रिपोर्ट में कहा है कि दुर्घटना ‘सिग्नलिंग और टेलीकॉम विभाग’ तथा यातायात विभाग के ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों की मानवीय गलती के कारण हुई है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ट्रेनों के संचालन के लिए तय मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने में असफल रहे।
इस बारे में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा है कि ‘हम सीआरएस रिपोर्ट पर कोई खुलासा नहीं करेंगे। क्योंकि सीबीआई की एक स्वतंत्र जांच चल रही है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि रिपोर्ट दूसरी जांच को किसी भी रूप में प्रभावित न कर सके। (CRS Report on Balasore Train Accident) हम दोनों रिपोर्टों पर संज्ञान लेंगे और दुर्घटना का सम्पूर्ण आकलन करेंगे तथा हरसंभव कदम उठाएंगे।’