CRPF की टीम पर हमला, 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढेर, सर्चिंग अभियान जारी

CRPF की टीम पर हमला, 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढेर, सर्चिंग अभियान जारी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2019 / 01:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने बुधवार को सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। उसके पास से एक एके राइफल भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें: गुजरात से आज टकराएगा चक्रवात ‘वायु’, NDRF की 39 टीमें तैयार, हाई अलर्ट पर प्रशासन

बताया जा रहा है कि अनंतनाग में बाइक सवार 2 नकाबपोश आतंकी आए और उन्होंने सीआरपीएफ और पुलिस जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल घायल जवानों को लिए इलाज के लिए घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। अनंतनाग थाने के एसएचओ अरशद अहमद भी हमले में घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्व निरीक्षकों की हड़ताल स्थगित, मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के आश्वासन 

बता दे कि जिस इलाके में हमला हुआ है वहां ड्यूटी के लिए सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लिहाज इलाके पर में जवान अलर्ट मूड पर हैं, और सर्चिंग अभियान जारी है।