सीआरपीएफ ने ‘विशेष अभियान’ के तहत किया 5,000 गैर राजपत्रित कर्मियों को पदोन्नत

सीआरपीएफ ने ‘विशेष अभियान’ के तहत किया 5,000 गैर राजपत्रित कर्मियों को पदोन्नत

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने देश के विभिन्न आंतरिक सुरक्षा क्षेत्रों में कठिन ड्यूटी करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ‘‘विशेष अभियान’’ के तहत लगभग 5,000 जवानों और उप-अधिकारियों को इस महीने पदोन्नत किया है।

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पदोन्नति पाने वालों में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक उपनिरीक्षक और उपनिरीक्षक रैंक के कर्मी शामिल हैं जो नाई, बैंड वादक, बढ़ई, मोटर मिस्री, वाहन चालक, रसोइया और सामान्य कामकाज करते हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक के निर्देश पर अक्टूबर में बल में शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत कुल 4,959 कर्मियों को पदोन्नत किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश के तीन मुख्य आंतरिक सुरक्षा क्षेत्रों – नक्सल रोधी अभियान, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी कार्रवाई तथा पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद विरोधी कार्रवाई के दौरान मुश्किल ड्यूटी निभाने वाले सैनिकों का मनोबल बढ़ाना है।

लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है ।

भाषा शोभना जोहेब रंजन

रंजन