Amit Shah On Criminal Laws

Amit Shah On Criminal Laws : CrPC में अब होंगी 531 धाराएं, जोड़े गए 44 नए प्रावधान, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में दी जानकारी

Amit Shah On Criminal Laws : शीतकालीन सत्र गृह मंत्री अमित शाह के बयान से CrPC में बदलाव को लेकर चल रहे कयासों पर मुहर लग गई है।

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2023 / 04:33 PM IST
Published Date: December 20, 2023 4:33 pm IST

नई दिल्ली : Amit Shah On Criminal Laws : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा धीरे-धोरे अपने पत्ते खोल रही है। शीतकालीन सत्र गृह मंत्री अमित शाह के बयान से CrPC में बदलाव को लेकर चल रहे कयासों पर मुहर लग गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि, “CrPC में पहले 484 धाराएं थीं, अब इसमें 531 धाराएं होंगी। 177 धाराओं में बदलाव किए गए हैं और 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं। 39 नई उप-धाराएं जोड़ी गई हैं। 44 नए प्रावधान जोड़े गए हैं।”

यह भी पढ़ें : Jagdalpur News: लोकसभा चुनाव से पहले स्वीकृत हो सकती है प्रधानमंत्री आवास योजना! प्रशासन ने भी अधूरे आवासों को जल्द पूरा करने शुरू की तैयारी

गृह मंत्री शाह ने पी चिदंबरम पर साधा निशाना

Amit Shah On Criminal Laws :  बता दें इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा कि मोदी सरकार आईपीसी में बदलाव को लेकर बड़ी ही जिम्मेदारी से काम कर रही है। अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व गृहमंत्री पी चिंदंबरम साहब कहा करते थे कि मॉब लिंचिंग को लेकर क्या कर रहे हैं तो मैं उनको बता चाहता हूं कि मॉब लिंचिंग पर सीधे फांसी की सजा दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि चिदंबरम साहब ना आप हमारी पार्टी को समझे हो ना विचारधार को समझे हो। हमारी पार्टी का एक लक्ष्य है भारक का उत्कर्ष, इसी के तहत मॉब लिचिंग में फांसी का प्रावधान लाया है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि आप 70 साल तक थे तो मॉब लिचिंग का प्रावधान क्यों नहीं लेकर आए। जनता जानती है, इसलिए संसद में उस ओर बैठो हो, और बाहर बैठे हो, ऐसे double standards के कारण उनकी पार्टी को इतनी दिक्क्तें उठानी पड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Vidhan Sabha session 2023: राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, कई दिग्गज रहे मौजूद… 

गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने वाले हैं नए कानून

Amit Shah On Criminal Laws :  आपराधिक कानून संशोधन बिल पर लोकसभा में अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि न्याय संहिता 2023 में लिंचिंग के लिए फांसी तक का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नए कानून गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव होने जा रहा है। बिल आपराधिक कानूनों में सुधार के लिए लाए गए हैं। न्याय संहिता 2023 अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि CrPC में पहले 484 धाराएं थीं, अब इसमें 531 धाराएं होंगी। 177 धाराओं में बदलाव किए गए हैं और 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं। 39 नई उप-धाराएं जोड़ी गई हैं। 44 नए प्रावधान जोड़े गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp