दिल्ली में पर्सनल प्रोटेक्शन किट का संकट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा 2-3 दिन का ही स्टॉक बचा

दिल्ली में पर्सनल प्रोटेक्शन किट का संकट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा 2-3 दिन का ही स्टॉक बचा

  •  
  • Publish Date - April 4, 2020 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सबसे ज्यादा दिक्कत पर्सनल प्रोटेक्शन (PP) किट की है, हमारे स्टॉक में लगभग 7-8 हजार ही किट बचे हैं और इस्तेमाल बहुत ज्यादा है। अगले 2-3 दिन का ही स्टॉक है।

ये भी पढ़ें: दो दिन पहले नागरिकों की जान लेने वाले आंतकी ढेर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में म…

इसके साथ ही उन्होने कहा कि कल रात तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 386 मरीज़ थे। इनमें से 259 मरकज़ के हैं मतलब 67% लोग एक ही जगह से हैं। बाकी पूरी दिल्ली के 33% मरीज़ हैं। 2 दिन से कोई नया मरीज़ तो नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट आ रही हैं आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आनी है।

ये भी पढ़ें: अब ये दुकानें भी खुली रहेंगी लॉक डाउन के दौरान, गृह मंत्रालय ने दी …