Bhind Firing Live Video/ Image Credit: IBC24
भिंड। Bhind Firing Live Video: मध्यप्रदेश के भिंड ऊमरी टोल प्लाजा पर अज्ञात बदमाशों ने एक टोल कर्मचारी पर गोली चलाई। जिसका सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। दरअसल, मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ऊमरी टोल बैरियर स्टेट हाइवे का है जहां पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक टोल कर्मचारी रमेश यादव घायल हो गया और वहीं दूसरा टोल कर्मचारी सुभाष पंडित मारपीट में घायल हो गया।
टोल मैनेजर अजय प्रताप सिंह कुशवाह एवं विमलेश ने बताया कि, ऊमरी की ओर से तीन बाइक पर सवार होकर 9 आरोपी आए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और लाठी डंडों से मारपीट कर दी। वहीं गोली लगने से टोल कर्मचारी रमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं लाठी डंडों की मारपीट में सुभाष पंडित भी घायल हो गया। गोलीबारी व मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भिंड की ओर फरार हो गए।
Bhind Firing Live Video: घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद टोल कर्मचारियों ने ऊमरी पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने के बाद डीएसपी दीपक तोमर एवं ऊमरी थाना प्रभारी से शिव प्रताप राजावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।