प्रयागराज, 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव में से सात पर समाजवादी पार्टी की हार को मंगलवार को गुंडों, माफियाओं और अपराधियों की हार करार दिया और कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का सूपड़ा साफ हो रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “इस चुनाव में सपा की हार नहीं बल्कि अपराधियों, माफियाओं, गुंडों, दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों और हत्यारों की हार हुई है।”
उन्होंने कहा, “यह चुनाव कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सपा लगातार गुंडागर्दी, माफियागिरी, अपराध को हथियार बनाकर राजनीति करती रही है। इसलिए मैं कहता हूं कि समाजवादी पार्टी का ह्रदय, दिमाग, लीवर, किडनी यही सारे गुंडे, माफिया, दंगाई, भ्रष्टाचारी हैं।”
केशव मौर्य ने हाल ही में संभल की घटना को लेकर अखिलेश के बयान पर कहा, “उनका (अखिलेश) कुंदरकी में मुस्लिम वोट बैंक खिसक गया है, करहल में यदुवंशी वोट बैंक खिसक गया है, इससे वह बौखलाए हुए हैं। संभल में जो (सर्वेक्षण) हो रहा था, उसको लेकर घटी घटना में सपा से जुड़े हुए लोगों के नाम आ रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “ऐसे में जब वहां बवाल मचा हुआ है, कई लोगों की मौत हुई है, इस समय वहां जाकर अखिलेश राजनीतिक रोटियां सेंकने का वह प्रयास कर रहे हैं। हमें (भाजपा) 52 प्रतिशत से अधिक मत मिला है, जिसे वह हजम नहीं कर पा रहे हैं।” केशव मौर्य ने वर्ष 2013 में यहां कुम्भ मेले के दौरान हुई दुर्घटना (भगदड़) की याद दिलाते हुए कहा, “उस समय मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने पूरे कुम्भ मेले को आजम खान के भरोसे छोड़ दिया था। योगी सरकार का पूरा प्रयास है कि यह कुम्भ दिव्य, भव्य होने के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित हो।”
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र