चंडीगढ़, 15 मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने फरीदकोट में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और देविंदर बंबीहा गिरोह के एक फरार गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि मोगा के तलवंडी भगरियान के निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके दो साथियों फरीदकोट के चनिया निवासी जगमीत सिंह उर्फ मीता और फिरोजपुर के मेहमा निवासी आकाशदीप सिंह को भी उसे आश्रय और रसद सहायता उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया जब पंजाब पुलिस ने बुधवार को मणि के सह-आरोपी मलकीत सिंह उर्फ मनु को मोगा से गिरफ्तार किया और उसके पास से .32 कैलिबर की पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए।
डीजीपी यादव ने कहा कि मलकीत सिंह ने मणि के साथ मिलकर मोगा के कपूरा गांव में अपने प्रतिद्वंद्वी पर 19 फरवरी को हमला किया था, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला के पैर में गोली लग गई।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)