MLA Naresh Balyan Arrested : क्राइम ब्रांच ने आप विधायक को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल

MLA Naresh Balyan Arrested : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में हिरासत में लिया है।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 11:01 PM IST

नई दिल्ली : MLA Naresh Balyan Arrested : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में हिरासत में लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच को जांच में बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी. आगे की पूछताछ जारी है।

इससे पहले शनिवार (30 नवंबर) को बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का एक विधायक एक गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली में शामिल है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गैंगस्टर के साथ आप विधायक की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया।

यह भी पढ़ें : CG News: छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था शिक्षक, थाने में दर्ज हुई FIR, विभाग ने किया निलंबित

भाजपा कर रही एक्शन की मांग

MLA Naresh Balyan Arrested : गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि आप लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल है। उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगी? उन्होंने कहा कि अगर वे विधायक इस्तीफा नहीं लेते हैं तो यह माना जाएगा कि उगाही का पैसा पार्टी और उसके नेताओं के पास जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Viral Video : अचानक बंद पड़ी सोसाइटी की लिफ्ट, अंदर फंसे 7 लोग, और फिर… 

ऑडियो को पार्टी ने बताया फर्जी

MLA Naresh Balyan Arrested : हालांकि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि ऑडियो क्लिप फर्जी है। उन्होंने ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इन अपराधों को रोकने के बजाय बीजेपी और अमित शाह केजरीवाल को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे नेता को रोकने के लिए, वे अब एक फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp