जामनगर। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को करीब 5 महीने पहले ही महिला करणी सेना का अध्यक्ष बनाया गया था। और अब रिवाबा जडेजा ने गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडू की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया हैं। रविंद्र जडेजा का जामनगर में घर है और राजकोट में एक होटल है इसलिए ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही निकलता है।
ये भी पढ़ें:लंबी बीमारी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री वी धनंजय कुमार का 67 वर्ष की आयु में निधन
रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा की 2016 में शादी हुई थी। उनकी एक बेटी हैं। पिछले साल रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। वहीं लोकसभा चुनाव अब करीब आ रहा है इसके साथ ही नेताओं का अलग-अलग पार्टियों में आना-जाना शुरू हो गया है।ऐसे मौके पर पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का मौका भी नहीं छोड़ रही हैं।
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने कहा क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती? गुस्साई स्मृति ने ऐसे
गौरतलब है की पिछले साल कॉन्स्टेबल के साथ रिवाबा का विवाद हो गया था। जिसके बाद से रिवाबा सुर्खियों में आई थीं।रिवाबा के बीजेपी में शामिल होने के बाद जामनगर के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रिवाबा एक बड़ा चेहरा है। जिससे बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है।