4 accused arrested for killing umpire

क्रिकेट अंपायर की चाकू मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार

4 accused arrested for killing umpire : खबरों के मुताबिक, इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 08:33 AM IST
,
Published Date: April 4, 2023 8:33 am IST

4 accused arrested for killing umpire : कटक। ओडिशा के कटक जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान 22 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मार कर उस वक्त हत्या कर दी गई, जब उसने एक गेंद को ‘नो-बॉल’ घोषित नहीं करने पर अंपायर को हमले से बचाने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को चौद्वार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित महिषानंद गांव में एक क्रिकेट मैच हो रहा था, जिस दौरान दो टीम के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई क्योंकि संग्राम राउत नाम के मुख्य आरोपी ने अंपायर को एक गेंद को ‘नो-बॉल’ घोषित करने के लिए मजबूर किया।

read more : ‘आप किसी भी पार्टी को वोट दें लेकिन TMC को नहीं’, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया ऐसा बयान 

4 accused arrested for killing umpire : पुलिस ने बताया कि अंपायर ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया, तब संग्राम और दो अन्य व्यक्तियों ने उन्हें धक्का दे दिया। तभी, लकी राउत नाम का स्थानीय व्यक्ति अंपायर को बचाने के लिए आया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उस पर एक बल्ले से हमला कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया। उन्होंने बताया कि घायल स्थिति में लकी को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

reda more : लाड़ली बहना योजना कर्मकांड नहीं सामाजिक क्रांति का शंखनाद, सीएम शिवराज का बड़ा बयान… 

चार आरोपी गिरफ्तार

4 accused arrested for killing umpire : खबरों के मुताबिक, इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों लोगों की पहचान स्मृतिरंजन राउत, जग उर्फ संजय राउत, बादल कौबताल और संजय राउत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कटक के अलग-अलग जगहों से पकड़ा। पुलिस आज सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी।