माकपा की फेसबुक ‘डिस्प्ले पिक्चर’ का बदला रंग, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उठाए सवाल

माकपा की फेसबुक ‘डिस्प्ले पिक्चर’ का बदला रंग, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उठाए सवाल

माकपा की फेसबुक ‘डिस्प्ले पिक्चर’ का बदला रंग, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उठाए सवाल
Modified Date: March 24, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: March 24, 2025 5:16 pm IST

कोलकाता, 24 मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने फेसबुक पर अपनी ‘डिस्प्ले पिक्चर’ का रंग लाल से बदलकर नीला और सफेद कर दिया है, जिस पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कहा कि ये नए रंग पार्टी की धुर विरोधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा हैं।

माकपा की नयी ‘डिस्प्ले पिक्चर’ में नीले आसमान और सफेद बादलों की पृष्ठभूमि में सुनहरे रंग की एक दरांती और हथौड़ा दिखाया गया है।

‘पीपुल्स ब्रिगेड’ शीर्षक वाली इस तस्वीर को शनिवार रात फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं।

 ⁠

कई लोगों ने सवाल उठाया कि पार्टी ने ऐसा रंग क्यों चुना जिसका इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपनी प्रचार सामग्री और बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने सरकारी इमारतों, फुटपाथ और पुलों को रंगने में किया। कुछ लोगों ने सवाल किया कि वामपंथी दल ने लाल रंग क्यों छोड़ दिया।

माकपा नेता समिक लाहिड़ी ने कहा कि यह कोई महत्वपूर्ण बात नहीं है, और ‘डिस्प्ले पिक्चर’ का रंग व डिजाइन हर चार से छह महीने में या किसी विशेष अवसर पर बदला जाता है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “टीएमसी और भाजपा के आईटी सेल महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इसे जानबूझकर मुद्दा बना रहे हैं।”

माकपा 20 अप्रैल को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी। पार्टी के पश्चिम बंगाल पेज पर कुल 4.67 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में