कोरोना संक्रमण के चलते भाकपा (माले) रेड स्टार की नेत्री शर्मिष्ठा चौधरी का निधन, भांगर भूमि आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

कोरोना संक्रमण के चलते भाकपा (माले) रेड स्टार की नेत्री शर्मिष्ठा चौधरी का निधन, भांगर भूमि आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कोलकाता: रेड स्टार की प्रमुख नेत्री और पश्चिम बंगाल स्थित दक्षिण 24 परगना के भांगर भूमि आंदोलन की चेहरा रहीं शर्मिष्ठा चौधरी का रविवार को यहां कोविड-19 उपरांत जटिलताओं के कारण निधन हो गया। चौधरी 47 साल की थीं। उनके पति अलिक चक्रवर्ती ने आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी।

Read More: पार्किंग में खड़ी कार अचानक समा गई जमीन में, आंखों पर नहीं होगा भरोसा, देखें वीडियो

पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि वह भाकपा (माले) रेड स्टार की केंद्रीय समिति की सदस्य थीं और करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो गई थीं। हालांकि, दोबारा बीमार होने पर शनिवार को उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि चौधरी का रविवार को कोविड-19 उपरांत जटिलताओं और आंत में घाव होने की वजह से निधन हो गया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- सीमावर्ती राज्यों में बढ़ा कोरोना का दर, बस्तर संभाग में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत

भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। कोलकाता के मशहूर प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाली चौधरी ने आंदोलनों में शामिल होने से पहले कई सालों तक बतौर पत्रकार कार्य किया था।

Read More: पूर्व सीएम हुए सड़क हादसे के शिकार, दो वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर, ओम प्रकाश चौटाला को ले जाया गया अस्पताल

गौरतलब है कि भांगर में करीब एक दर्जन गांवों के लोगों ने ‘जॉमी, जीविका, पोरीबेस ओ वास्तुतंत्र रॉक्षा कमिटी ’ (जमीन, जीविकोपार्जन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी की रक्षा के लिए समिति)के बैनर तले तृणमूल कांग्रेस सरकार के इलाके में बिजली संयंत्र लगाने का विरोध किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि परियोजना से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचेगा और इलाके की पारिस्थितिकी खराब होगी।

Read More: छोटे भाई की पत्नी को ना दे दें संपत्ति इसलिए घोंट दिया मां-बाप का गला, कुत्ते ने खोल दिया राज