अमरावती। CPDCL bans employees from using mobiles आज कल मोबाइल फोन हर किसी के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। जब भी लोग फ्री होते है, तब अपने टाइम बिताने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। घर हो या ऑफिस आज कल लोग खाली समय में मोबाइल का उपयोग करते है। लेकिन अब सरकारी कामकाज के दौरान मोबाइल पर रोक लगाने जा रहा है।
CPDCL bans employees from using mobiles आंध्र प्रदेश केंद्रीय बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सभी कर्मचारियों पर 1 अक्टूबर से ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहां काम के दौरान फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।
कहा गया कि मोबाइल फोन की वजह से कर्मचारी काम में बर्बादी करते थे। जिससे कार्यालय के दैनिक काम में बाधा आ रही है। हालांकि, संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिबंध से छूट दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह संभवतः किसी भी सरकारी संगठन में अपनी तरह का पहला आदेश है।