पूरे प्रदेश में 10 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, सप्ताहिक बाजार सहित इन सेवाओं पर लगी पाबंदी, गोवा सरकार ने जारी किया निर्देश

पूरे प्रदेश में 10 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, सप्ताहिक बाजार सहित इन सेवाओं पर लगी पाबंदी, गोवा सरकार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

पणजी: देशभर में में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रही है। तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते अस्पतालों की व्यवस्था बिगड़ गई है। मरीजों को बेड और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। हालात पर नियंत्रण करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोवा में 10 मई तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है।

रायपुर के कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी प्रकार के बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध, संक्रमण से बचाव की स्थिति पहले से बेहतर

मिली जानकारी के अनुसार गोवा सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 मई सुबह 6 बजे से लेकर 10 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान कसिनो, बार, खेल परिसर, नदियो के किनारे घूमना, जिम, स्कूल, कॉलेज और साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।

Read More: कोरोना संक्रमण के बीच मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, GST करदाताओं को नहीं देना होगा विलंब शुल्क

ज्ञात हो कि देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है। वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,95,57,457 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार तक के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे तक के इन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है।

Read More: मोदी-शाह अजेय नहीं, उन्हें भी हराया जा सकता है, ममता बनर्जी ने दे दिया संदेश: संजय राउत

लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।

Read More: केंद्र ने अदार पूनावाला को दी थी Y कैटिगरी की सुरक्षा, फिर भी क्यों छोड़ा देश? समझिए