जून-जुलाई के महीने में चरम पर होगा कोरोना, तेजी से बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या, AIIMS के डायरेक्टर ने ​कही ये बड़ी बात…

जून-जुलाई के महीने में चरम पर होगा कोरोना, तेजी से बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या, AIIMS के डायरेक्टर ने ​कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - May 7, 2020 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हालात ऐसे हैं कि रोजाना हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि भारत में अभी तक 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान सामने आया है। गुलेरिया ने कहा है कि जून-जूलाई में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ेंगे।

Read More: PhD शोधार्थियों को मिलेगी लेटरल एंट्री, GATE अभ्यार्थियों का न्यूनतम स्कोर किया 650, HRD मंत्रालय ने रिसर्च फेलोशिप चयन प्रकिया में किया बदलाव

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वर्तमान हालात में दो बातों को ध्यान देना होगा। जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ी है, मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अगर हम कोरोना से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ये तय करना होगा कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ मरीजों की संख्या में कमी आए। लॉकडाउन का बहुत फायदा मिला है। पहला फायदा ये है कि केस जितने बढ़ते, उतने नहीं बढ़े हैं। जो हमारे साथ थे, उनके केस कितने ज्यादा हो गए हैं। लोगों को कोविड हॉस्पिटल्स, डॉक्टरों की ट्रेनिंग और टाइम मिला है।

Read More: सैन्य अभियांत्रिकी सेवा के 9,304 पद किए गए समाप्त, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

गुलेरिया ने आगे कहा कि कोरोना पॉजिटिव केसेस की संख्या में आने वाले महीनों में और इजाफा देखा जाएगा। जून-जुलाई में कोरोना संक्रमित मामले पीक यानी कि तेजी से बढ़ेंगे। पीक समय या 2-3 महीने के बाद ही पॉजिटिव केसेस की संख्या में ठहराव या कमी आएगी। सरकार को कोविड सेन्टर, टेस्टिंग में बढ़ोतरी करनी चाहिए और हॉटस्पॉट इलाकों या जगहों में सख्ती बरकरार रखनी चाहिए।

Read More: जब शराब के नशे में इस क्रिकेटर ने मैदान में ही खोल दिया था पैंट… फिर जो हुआ

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई, जनता की लड़ाई है। यह लड़ाई लंबी चलेगी। इन हालात में लोगों को लाइफस्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा। जनता को सहयोग करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, हैंडवाश जैसे बेसिक नियमों का पालन करना होगा। शॉपिंग मॉल, मूवी थिएटर जाने पर आपको नए नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क को अपनाना होगा।

Read More: 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित कराने राज्य सरकार ने दी अनुमति, जानिए नई तारीख