नाइट कर्फ्यू ही नहीं, वीकेंड लॉकडाउन भी पूरे प्रदेश में हुआ खत्म, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

नाइट कर्फ्यू ही नहीं, वीकेंड लॉकडाउन भी पूरे प्रदेश में हुआ खत्म, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

नाइट कर्फ्यू ही नहीं, वीकेंड लॉकडाउन भी पूरे प्रदेश में हुआ खत्म, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 1, 2020 1:56 pm IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाई गईं कई पाबंदियों में बृहस्पतिवार को ढील देने के आदेश दिए जिनमें रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन समाप्त करना शामिल हैं। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिन पाबंदियों ने ढील देने की घोषणा की है उनमें केन्द्र के दिशानिर्देश के अनुरूप राज्य में विवाह समारोहों तथा अंतिम सस्कार में 100 लोग तक शामिल होने, एक कार में केवल तीन ही लोग के यात्रा करने और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता तक ही भरने जैसी पाबंदियों में ढील शामिल है।

Read More: मरवाही उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से की चर्चा, आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की

सिंह ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता से कोरोना वायरस प्रोटाकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और मास्क आदि लगाने जैसे अनिवार्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए, खासतौर पर चावल खरीदारी की जारी प्रकिया के दौरान और आने वाले त्योहारों को देखते हुए।’’

 ⁠

Read More: उपचुनाव से पहले इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस गठबंधन करने लायक पार्टी नहीं

स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद इसपर अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी।राज्य में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित ऑनलाइन बैठक के दौरान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ‘‘मामलों के घटने और इससे होने वाली मौतों में कमी आने’’ की बात कही और कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में जो प्रतिबंध लगाए थे उनसे मदद मिली है।

Read More: उम्मीदवारी को लेकर दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कार्यकर्ता बोले- कांग्रेस से आए नेताओं की वजह से महसूस कर रहे असहज

सिंह ने मुख्य सचिव विनी महाजन को निर्देश दिया कि वह इस व्यवस्था पर ध्यान दें कि अन्य लोगों के साथ ही अस्पतालों से छुट्टी पा चुके गरीब रोगियों को विटामिन मिले। इससे पहले राज्य की विशेषज्ञ स्वास्थ्य समिति के प्रमुख के के तलवार ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 14 सितंबर को 10.85 प्रतिशत थी जो 28 सितंबर को घटकर 5.12 प्रतिशत हो गई।

Read More: छत्तीसगढ़ में 2 से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान, की जाएगी घर-घर जाकर लक्षणात्मक संक्रमितों की पहचान


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"