केरल। COVID-19 In Kerala: देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसी के साथ लगातार बढ़ रहे मरीजों ने भी आम लोगों पर दहशत फैला दी है।
बता दें कि, केरल में पिछले 24 घंटों में 2,765 नए कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामले सामने आये है और 4,031 मरीज ठीक हुए है. इसके साथ राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले 45,995 है, जबकि कुल रिकवरी 10,16,500 के आंकड़े को पार कर चुकी है।
COVID-19 In Kerala: वहीं इन पॉजिटिव मिले सौ मामलों में से 50 फ़ीसदी लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं और कुछ एक मौकों पर ऐसे लोग भी टेस्ट करा रहे हैं, जिनके ऐसे रिश्तेदार पॉजिटिव मिले हैं जिनसे उन्होंने दूर से मुलाक़ात की थी, लोग जागरूक हैं। वो डरे हुए हैं, लोग निजी या फिर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच रहे हैं।
Kerala reports 2,765 new COVID-19 cases and 4,031 recoveries in the last 24 hours.
Active cases: 45,995
Total recoveries: 1,016,515 pic.twitter.com/rFx67S6aVI— ANI (@ANI) March 3, 2021