कोविड-19: दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की मांग

कोविड-19: दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की मांग

कोविड-19: दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: January 20, 2021 12:49 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिव्यांगों के अधिकारों से जुड़े करीब 30 संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 टीकाकरण में दिव्यांगों को प्राथमिकता दिये जाने का अनुरोध किया है।

नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल, एकता और समा फाउंडेशन समेत दिव्यांग अधिकार से जुड़े संगठनों ने दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाने की कई वजह बताईं।

इन वजहों में शारीरिक कमजोरी, पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याएं, संचार में आने वाली मुश्किलें, व्यक्तिगत देखभाल के लिये अन्य व्यक्तियों से करीबी संपर्क आदि शामिल हैं।

 ⁠

एनसीपीईडीपी के कार्यकारी निदेशक अरमाल अली ने कहा, “व्यक्तिगत देखभाल सहायकों, स्वास्थ्यकर्मियों, दिव्यांगों और गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों तक टीके की पहुंच होना जरूर है। टीके को लेकर प्राथमिकता निर्धारण में इनकी भी हिस्सेदारी होनी चाहिए…।”

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में