देश में बीते 24 घंटे में 3.38 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 3,780 मौत, 3,82,315 नए केस

देश में बीते 24 घंटे में 3.38 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज, 3,780 मौत, 3,82,315 नए केस

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली, पांच मई (भाषा) देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नये मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,06,65,148 हो गए हैं।

पढ़ें- तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी, राज्यपाल ने

लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,87,229 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,69,51,731 हो गई है जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- 18+ वालों के वैक्सीनेशन में अव्यवस्था, डेढ़ घंटे मे …

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी।

पढ़ें- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का संबोधन.. इन कदमों का कि…

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे।

पढ़ें- एयरपोर्ट में RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, कोविड…

भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 15,41,299 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।