Wife run away with cousin brother

मेरी पत्नी को उसका भाई भगा के ले गया है… पति ने पुलिस के सामने सुनाया दुखड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

Wife run away with cousin brother शादी के 17 साल बाद रुपये और जेवरात लेकर गायब हुई पत्नी, पति बोला- मौसेरा भाई बहला फुसलाकर ले गया

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2023 / 03:20 PM IST
,
Published Date: January 7, 2023 3:20 pm IST

Wife run away with cousin brother: सीकर। राजस्थान के सीकर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के 17 साल बाद एक पत्नी अपने ही पति को चकमा देकर रिश्तेदार के साथ फरार हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब फरार महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला घर में रखे लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई है। पीड़ित पति दिलबाग सिंह का आरोप है कि उसकी मौसी का लड़का सुभाष ही उसकी पत्नी सुशीला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

Wife run away with cousin brother: पीड़ित दिलबाग सिंह राजस्थान के झुंझुनू के खेतड़ी इलाके का रहने वाला है। साल 2005 में उसकी शादी नीमकाथाना की रहने वाली सुशीला के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका एक बेटा भी हुआ। पुलिस ने बताया कि 2013 में दिलबाग सिंह की पत्नी सुशीला ने उसके मौसेरे भाई सुभाष पर रेप का मामला भी दर्ज करवाया था। इस मामले में चार्जशीट भी पेश हुई थी।इसके बाद से दोनों परिवार के बीच विवाद काफी बढ़ गया था।

Wife run away with cousin brother: दिलबाग ने बताया कि सुभाष उन्हें लगातार धमकी देता रहता था कि वह पति-पत्नी को साथ नहीं रहने देगा। सुशीला को घर से उठाकर अपने साथ ले जाएगा और उससे शादी कर लेगा। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इसके कुछ दिन बाद उसकी पत्नी सुशीला जेवर और नकदी लेकर चली गई। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस में शिकायत के बाद फरार महिला की तलाश शुरू हो गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें