जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या

जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या

जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: January 24, 2025 / 09:32 pm IST
Published Date: January 24, 2025 9:32 pm IST

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को एक दंपति की उनके परिचित ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात सांगानेर सदर थाना क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी में हुई।

थानाधिकारी नंदलाल के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजाराम (26) और आशा मीणा (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों सांगानेर रीको क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करते थे।

नंदलाल के अनुसार, आशा की फैक्टरी में काम करने वाला मोनू बातचीत के लिए ‍उसके घर पहुंचाया था और इस दौरान राजाराम की बहन भी वहां मौजूद थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक खाली कारतूस मिला है।

नंदलाल ने कहा कि पुलिस वारदात के बाद फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में