मुंबई: एक युवक द्वारा पुलिसकर्मी को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के चलते व्हील क्लैम्प लगा दिया था। इसी बात से बौखलाए युवक ने सड़क पर पुलिसकर्मी को जमकर धमकाया। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ था। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है ‘वर्दी उतार, बीच में से चीर दूंगा।’ इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी से मारपीट करने पर भी उतारू होते नजर आए। पति-पत्नी का बीच सड़क पर हाई प्रोफाइल ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।