ऋषिकेश, नौ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में देहरादून वन प्रभाग की थानों रेंज में जंगल में चारा लेने गए एक दंपति को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला । वन विभाग ने यह जानकारी दी।
‘रेंज’ अधिकारी नत्थी लाल डोभाल ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि यह घटना बुधवार को अपर जॉलीग्रांट क्षेत्र के राम नगर वन कक्ष में बुधवार को हुई।
डोईवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार गोसाईं ने बताया कि दोनों पति-पत्नी सुबह साढ़े 10 बजे जंगल में अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थे लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर उनके परिजनों में थाने में तहरीर दी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद इन्हें ढूंढा गया तो दोनों के शव जंगल में बहुत बुरी हालत में कुचले पड़े मिले ।
गोंसाई ने बताया कि हाथी के हमले में जान गंवाने वाले मृतक दंपति की पहचान राजेंद्र सिंह (70) और सुनीता (65) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार
राजकुमार