नई दिल्ली: Couple having Kiss Tata IPL 2022 के 10वें मुकाबले में कल यान शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में गुजरात ने दिल्ली को 171 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली की पूरी टीम महज 157 रन पर ही ढेर हो गई। इससे दिल्ली के फैन्स को काफी निराशा हुई। लेकिन इस दौरान मैदान में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
Couple having Kiss दरअसल, इस मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच एक कपल कैमरे में कैद हुआ। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कपल Kiss करता हुआ कैमरे में कैद हुआ। इसकी तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया में आई, तेजी से वायरल हो गई। जब गुजरात और दिल्ली के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था और दोनों टीम के खिलाड़ी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे। तब स्टेडियम में बैठा यह कपल एक-दूसरे को Kiss करने में बिजी था।
Read More: जहरीला खाना खाने से यहां 24 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती कराई गईं
कपल के Kiss करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ट्विटर पर Dhananjay Jha नामक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह कपल IPL मैच को अलग लेवल पर लेकर गया।’ वहीं कई अन्य यूजर ने भी मजेदार कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अपने परिवार के साथ IPL मैच देखने बैठा था, तभी टीवी पर यह दिख गया।’ बता दें कि मैच के दौरान कैमरामैन अपने कैमरे को कई बार दर्शकों के बीच लेकर जाते हैं।
This couple took the IPL Match to next level
#DCvsGT #IPL2022#PuneCouple Lagta h Oyo ke price high chal rhe Pune me
pic.twitter.com/skiQQpCdNV — Dhananjay Jha (@DhananjayHans) April 2, 2022