कोरापुट, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले के एक जंगल में एक दंपत्ति की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। ये तारें कथित तौर पर शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों को फँसाने के लिए बिछाई गई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के बताया कि बलराम गलेल और उनकी पत्नी बाला सड़क किनारे चाय की दुकान चलाते थे और सोमवार की शाम नंदापुर थाना क्षेत्र के जंगल में जलावन के लिए लकड़ी लेने गए थे।
जब वे घर नहीं लौटे तो उनके परिवार और पड़ोसियों ने उनकी तलाश शुरू की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘तलाश के दौरान उनके शव जंगल में बिजली के तारों में उलझे हुए पाए गए। यह तार संभवत: शिकारियों द्वारा जानवरों को फँसाने के लिए बिछाए गए थे।’’
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में बिजली के तार बिछाने के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा राखी नरेश
नरेश