हैदराबाद में दो बच्चों की हत्या के बाद दंपति ने आत्महत्या कर ली

हैदराबाद में दो बच्चों की हत्या के बाद दंपति ने आत्महत्या कर ली

हैदराबाद में दो बच्चों की हत्या के बाद दंपति ने आत्महत्या कर ली
Modified Date: March 11, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: March 11, 2025 1:53 pm IST

हैदराबाद, 11 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में वित्तीय समस्याओं से परेशान होकर एक दंपति ने पहले अपने दो बच्चों की कथित रूप से हत्या कर दी और उसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ‘डायल 100’ पर सूचना मिली थी कि सोमवार रात हब्सीगुडा में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 35 वर्षीय पत्नी ने अपनी बेटी (14) और बेटे (10) की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगा ली।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर लिखा गया एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वह ‘वित्तीय समस्याओं’ के कारण अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद का भी जीवन समाप्त कर रहा है।

उस्मानिया विश्वविद्यालय थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पहले एक निजी कॉलेज में ‘लेक्चरर’ के पद पर नियुक्त था। शुरुआती जांच के अनुसार घटना के पीछे वित्तीय समस्या का संदेह है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

बच्चों को जहर दिए जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में