भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया होगा ‘कंट्री ऑफ फोकस’

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया होगा ‘कंट्री ऑफ फोकस’

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 03:21 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 03:21 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) में ऑस्ट्रेलिया को “कंट्री ऑफ फोकस” नामित करने की बुधवार को घोषणा की।

इफ्फी में ‘कंट्री ऑफ फोकस’ सेगमेंट में सात ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों का चयन किया जाएगा। इस खंड के तहत देश की समृद्ध फिल्मी परंपराओं के साथ-साथ स्वदेशी व समकालीन फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

यह घोषणा दोनों देशों के बीच हाल ही में ऑडियो विजुअल सह-निर्माण संधि पर हस्ताक्षर के बाद की गई है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन देकर सह-निर्माण को बढ़ावा देना है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘यह साझेदारी न केवल सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देगी, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के फिल्म निर्माताओं के लिए नयी फिल्मों पर एक साथ काम करने के नए रास्ते भी खोलेगी।’

इफ्फी का 55वां संस्करण 20 से 28 नवंबर, 2024 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश