देश में 214 दिन में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 15,823 नए केस, रिकवरी रेट हुई 98.06%

Country has lowest number of patients under covid-19 treatment in 214 days देश में 214 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Active covid cases in India

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,823 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,01,743 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें-रेलवे का ऐलान.. रामायण, नॉर्थ-ईस्ट 4 धाम सर्किट पर दौड़ेगी प्रीमियम ट्रेनें, जानें कितना है किराया

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 226 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,189 हो गई। देश में लगातार 19 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम और 108 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

पढ़ें- बैंकों की छुट्टी.. आज से 13 दिन यहां बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,07,653 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। देश में 214 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,247 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.06 प्रतिशत हो गई है।

पढ़ें- SBI के 3 ATM से बदमाशों ने किए 20 लाख पार, नए तकनीक के जरिए टेंपरिंग

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 44 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 110 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। देश में अभी तक कुल 58,63,63,442 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,25,399 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

पढ़ें- दो सिर और आंखें तीन.. गाय ने अनोखे बछड़े को दिया जन्म, देखने उमड़ रही लोगों की भीड़

अभी तक कुल 3,33,42,901 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि वैश्विक महामारी से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 96.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।