नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,862 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,37,592 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,03,678 हो गई, जो 216 दिन में सबसे कम है।
पढ़ें- पुंछ में 60 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, हाइवे बंद कर सेना ने पूरे इलाके को घेरा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 379 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,51,814 हो गई। देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
पढ़ें- कवर्धा में कर्फ्यू के चलते नहीं निकलेगी शाही सवारी, बाहरी लोग आज भी नहीं हो सकेंगे दाखिल
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घट कर 2,03,678 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
पढ़ें- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबीयत बिगड़ी, नॉन-कोविड इन्फेक्शन के साथ हुए एडमिट
नगर निगम का सफाई कर्मचारी रिश्वत में लिए गए 30…
26 mins ago