गोवा में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद जब्त, तीन गिरफ्तार

गोवा में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद जब्त, तीन गिरफ्तार

गोवा में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: March 30, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: March 30, 2025 9:40 pm IST

पणजी, 30 मार्च (भाषा) गोवा के मापुसा में कथित तौर पर एप्पल कंपनी के नकली उत्पादों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान अर्जुन कुमार, कर्मी भारती और दशरथ पुरी के रूप में की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मापुसा में 27 मार्च को विभिन्न दुकानों पर एप्पल इंक के कर्मचारियों के साथ छापेमारी की गई। हमने एप्पल के नकली उत्पाद बरामद किए, जिनमें बैक पैनल, बैटरी, फ्लैश लाइट, कैमरा, ईयरफोन, पावर एडॉप्टर और डेटा केबल शामिल थे, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है। तीनों पर कॉपीराइट अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।’’

 ⁠

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में