Coronavirus Update in India : भारत में फिर कोरोना विस्फोट! इस राज्य में फिर मिले सैकड़ों नए संक्रमित, नहीं हुआ कंट्रोल तो पाबंदी तय | Corona Blast in Kerala 300 New Case Found Today

Coronavirus Update in India : भारत में फिर कोरोना विस्फोट! इस राज्य में फिर मिले सैकड़ों नए संक्रमित, नहीं हुआ कंट्रोल तो पाबंदी तय

Coronavirus Update in India: भारत में फिर कोराना विस्फोट! इस राज्य में फिर मिले सैकड़ों नए संक्रमित, नहीं हुआ कंट्रोल तो पाबंदी तय

Edited By :   Modified Date:  December 21, 2023 / 10:12 AM IST, Published Date : December 21, 2023/10:09 am IST

नई दिल्ली: Coronavirus Update in India चीन के बाद अब भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात बिगड़े इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों कोरोना से संबंधित जरूरी निर्देश दे दिए हैं। लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो यहां कभी भी पाबंदी लगाए जाने का फैसला लिया जा सकता है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज हाईलेवल बैठक भी ली है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता..राम मंदिर निर्माण से हुआ साबित, स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कही ये बात

Coronavirus Update in India मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 358 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। अगर राज्यवार आंकड़ें देखें तो सबसे ज्यादा नए मरीज केरल में मिले हैं, यहां 300 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। कल भी यहां 292 नए संक्रमित सामने आए थे। संक्रमण के मामले में दूसरे पायदान पर रहने वाला राज्य कर्नाटक है, यहां 13 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। फिलहाल देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2669 हो गई है।

Read More: Fire broke out in EVM warehouse: EVM के गोदाम में लगी आग, कई मशीनें आग की चपेट में, कमरे में नहीं था कोई बिजली कनेक्शन

गौरतलब है कि कोरोना के पिछले दो दौर ने भारत में जमकर तबाही मचाई थी। पिछले अनुभव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने पहले ही सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Bilaspur Crime News: यूनिवर्सिटी के कुलपति को मार दिया जाएगा जान से!.. धमकी भरे खत से मचा हड़कंप, बाहर पढ़ रहे बेटे का भी जिक्र

देखें किस राज्य में मिले कितने नए मरीज

S. No. Name of State / UT Active Cases Cured/Discharged/Migrated Deaths
Total Change since yesterday Cumulative Change since yesterday Cumulative
Death During Day
1 Andaman and Nicobar Islands 0 10637 129
2 Andhra Pradesh 1 2325944 14733
3 Arunachal Pradesh 0 66753 296
4 Assam 1 738130 8035
5 Bihar 0 842953 12314
6 Chandigarh 0 99514 1185
7 Chhattisgarh 0 1173508 14190
8 Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 0 11588 4
9 Delhi 3 2014449 26669
10 Goa* 19 259379 4014
11 Gujarat 23 11  1280390 11080
12 Haryana 1 1068195 10779
13 Himachal Pradesh 0 318700 4246
14 Jammu and Kashmir 2 477247 4792
15 Jharkhand 2 438510 5337
16 Karnataka 92 13  4048696 40362
17 Kerala*** 2341 300  6837414 211  72059
18 Ladakh 0 29372 231
19 Lakshadweep 0 11363 52
20 Madhya Pradesh 3 1045770 10786
21 Maharashtra 45 10  8023411 148564
22 Manipur 0 137886 2149
23 Meghalaya 0 95362 1628
24 Mizoram 0 238828 734
25 Nagaland 0 35251 782
26 Odisha 0 1339177 9215
27 Puducherry 22 175591 1981
28 Punjab** 6 773109 20570
29 Rajasthan 2 1316732 9736
30 Sikkim 0 44431 501
31 Tamil Nadu 89 12  3572748 38081
32 Telangana 14 840388 4111
33 Tripura 0 107553 942
34 Uttarakhand 0 444820 7768
35 Uttar Pradesh 3 2121788 23717
36 West Bengal 0 2104989 21555
Total# 2669 358  44470576 230  533327

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp