नई दिल्ली: कोविड 19 के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालात को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी घरेलु उड़नों को 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। हलांकि डीजीसीए ने पहले सभी घरेलु उड़ानों को 31 मार्च तक रद्द किया था, लेकिन बदलते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
इससे पहले डीजीसीए के उप महानिदेशक सुनील कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए कहा था कि 19 मार्च को जारी किए गए सर्कुलर के तहत ही अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल विमान सेवा 14 अप्रैल 2020 शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों की उड़ानें जारी हैं।
Read More: महाराष्ट्र में मिले 12 नए कोविड 19 पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 147
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा था कि कोरोनावायरस से बचाव का एक ही रास्ता है लॉक डाउन इसके साथ ही पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है।
घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध 14 अप्रैल, 2020 तक बढ़ाया गया: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) #COVID19 pic.twitter.com/N1pCuHRV79
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2020