जींदः मिस्टर नटवर लाल की कहानी तो आपने सुनी होगी। आप यह भी जानते होंगे कि कैसे वह लोगों को राह चलते बेवकूफ बनाकर चूना लगाता था और कैसे पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो जाता था। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया, जहां कोरोना पॉजिटिव कैदी अस्पताल से फरार हो गयां। हैरान करने वाली बात ये है कि कैदी अस्पताल में मौजूद सुरक्षा जवानों के सामने से फरार हो गया और उसे किसी ने रोका भी नहीं। आइए जानते हैं कैदी की करतूत।
मिली जानकारी के अनुसार एक कैदी को जमानत पर जेल से रिहा किया गया था। इसी दौरान वह कोरोना की जद में आ गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कैदी अस्पताल की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि आरोपी पीपीई कीट पहनकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फरार व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है।
Read More: साल 2011-12 सत्र तक इग्नू से प्राप्त बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा वैध- AICTE
जींद के डीएसपी धर्मबीर सिंह का कहना है कि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी, जिसके बाद हमने हमारी सुरक्षा हटा दी। इसके चलते उसने आइसोलेशन केंद्र के कमरे की खिड़की तोड़ दी और पीपीई किट पहनकर भाग गया। उन्होंने यह भी बताया कि कैदी को छह माह की बछड़ी के साथ अप्राकृतिक यौन कृत्य करने का दोषी पाया गया है।
Haryana: Man who was out on bail escapes from a hospital in Jind during #COVID19 treatment. Dharambir Singh, DSP Jind says, “Court granted him bail after which we removed our security. He broke the window of his room at isolation facility & escaped wearing a PPE kit”. (09.06) pic.twitter.com/ZDvnPE0PwT
— ANI (@ANI) June 10, 2020