नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 25 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दी।
पढ़ें- घर के दूसरे माले से कूदकर की युवती ने खुदकुशी, …
मंत्रालय ने बताया कि इन 25 संक्रमितों में मंगलवार और बुधवार को वायरस के नए प्रकार से संक्रमित 20 मरीज भी शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया, ‘‘इन सभी 25 मरीजों को चिकित्सालयों में एकांतवास में रखा गया है।’’
सरकार के मुताबिक बृहस्पतिवार को नए वायरस से संक्रमित मिले पांच मरीजों में से चार में संक्रमण की पुष्टि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान,पुणे में हुई जांच से हुई जबकि एक मरीज के संक्रमित होने का पता जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) में हुई जांच से चला।
पढ़ें- 2020: सीएए, महामारी, बाढ़ और औद्योगिक हादसे से जूझत..
मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद इन मरीजों के साथ आए यात्रियों एवं संपर्क में आए परिवार एवं अन्य सदस्यों का गहनता से पता लगाया जा रहा है।
मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘स्थिति सतर्क निगरानी में है और राज्यों को निगरानी, रोकथाम, जांच एवं नमूनों को आईएनएसएससीओजी प्रयोगशाला भेजने के लिए नियमित रूप से परामर्श दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में सबसे पहले मिले कोरोना वायरस के इस नए प्रकार की अब डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन,स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है।
पढ़ें-हरियाणा, पंजाब में हाड़ कंपाने वाला जाड़ा, हिसार मे…
मंत्रालय ने बताया कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्य रात्रि तक देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर 33 हजार लोग ब्रिटेन से आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इन सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही है और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच करा रहे हैं।
V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को…
6 hours ago