बड़ी राहत, लगातार घट रहे कोरोना के केस, बीते 24 घंटे में 1,27,952 नए मामले, 1 059 की मौत

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के 1.27 लाख नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - February 5, 2022 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,27,952 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,80,664 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,31,648 रह गई है।

पढ़ें- रेरा का एक्शन.. समय पर प्रोजेक्ट पूरा न करने पर ’द व्हाइट सिम्फनी’ प्रोजेक्ट में क्रय-विक्रय प्रतिबंधित.. प्रोजेक्ट का पंजीयन रद्द

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,059 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,114 हो गई। देश में अभी 13,31,648 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,03,921 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.64 प्रतिशत है।

पढ़ें- Police Recruitment 2022: कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा भरे जाएंगे पद..12वीं पास के लिए गोल्डन चांस 

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.98 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 11.21 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,02,47,902 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 168.98 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- ओमिक्रॉन से मरने वालों में 90% ने नहीं ली थी कोरोना वैक्सीन, ICMR की रिपोर्ट में बड़ा दावा

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पढ़ें- कार चलाते वक्त नहीं लगाना होगा मास्क.. जानिए 7 अहम फैसले

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।