मुंबई : 91 Corona Patients Found In Maharashtra : कोरोना महामारी को अब तक कोई भूल नहीं पाया है। कोरोना महामारी में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं अब एक बार फिर इस बिमारी ने दस्तक दी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 के 91 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पुणे में सबसे ज्यादा 51 और और ठाणे में 20 केस मिले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग को-ऑर्डिनेटर डा. राजेश कार्यकर्ते ने बताया कि KP.2 और KP.1.1 दोनों JN.1 के सब वेरिएंट हैं। केपी.2 के फैलने की वजह से मार्च में कोविड के करीब 250 मामले दर्ज किए गए।
91 Corona Patients Found In Maharashtra : डा. राजेश कार्यकर्ते ने आगे बताया कि महाराष्ट्र में पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती में 7, औरंगाबाद में भी सात, सोलापुर में दो, अहमदनगर, नासिक, लातुर और सांगली में एक-एक मामले दर्ज किए गए।
91 Corona Patients Found In Maharashtra : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अभी इस वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती करने के मामले ज्यादा नहीं है। ओमिक्रॉन के इस नए सब वेरिएंट को FLiRT का नाम दिया गया है। FLiRT में दो म्यूटेंट- KP.1.1 और KP.2 हैं. केपी.2 की प्रतिकृति की संख्या जेएन.1 से ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस नए वैरिएंट पर नजर बना रखी है। संगठन ने वायरस में होने वाले बड़े बदलावों पर ध्यान देने की सलाह दी है।