दिल्ली : अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई वाले राज्य की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे के योद्धा के तौर पर काम करते हुए अपनी जान गंवाने वाली एक नर्स के परिवार को मंगलवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की। (Corona Warrior ko 1 Crore ka Muavja) देश में किसी कोरोना वारियर को सौंपी गई यह अबतक की सबसे बड़ी राशि हैं।
Amazon में iphone पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर जानकार उड़ जायेंगे आपके होश
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गायत्री शर्मा के परिवार से मुलाकात की। शर्मा 1998 से जीटीबी हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम कर रही थी और उन्हें जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त होना था। शर्मा के परिवार में पति, एक बेटा और एक बेटी है।
आखिर क्यों बढ़ रहे है हार्ट अटैक से मौत के मामले? जानें कैसे बचा जा सकता है इस बिन बुलाये मौत से
मंत्री भारद्वाज ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों तक सेवा देने के दौरान वह लोगों की सेवा के प्रति समर्पित रहीं। (Corona Warrior ko 1 Crore ka Muavja) उनकी जान की कोई कीमत नहीं लगायी जा सकती, लेकिन यह सम्मान राशि केजरीवाल सरकार की ओर से कोरोना योद्धा द्वारा किए गए बलिदान को एक श्रद्धांजलि है।’’